सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा चाक चौबंध, सड़क मार्ग से पहुंचे रुपौली
सड़क मार्ग से पहुंचे रुपौली
पूर्णिया. सीएम नीतीश कुमार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर उनके पूर्णिया आगमन पर चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. शनिवार को 11.30 बजे दिन में सीएम हेलिकॉप्टर से गुलाबबाग स्थित होटल मेफेयर पहुुंचे. जहां से दोपहर 1.15 बजे सीएम का काफिला सड़क मार्ग से रुपौली स्थित प्लस टू हाई स्कूल मैदान पहुंचा. भाषण की समाप्ति के बाद सीएम अपराह्न 4्.10 बजे रूपौली से हेलिकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान कर गये. सड़क मार्ग से जाने के दौरान सीएम के साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा, बिहार के मंंत्री विजय चौधरी, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा आदि शामिल थे. गुलाबबाग जीरोमाइल् से रुपौली सभा स्थल तक सड़क पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी के साथ तैनाती की गयी थी. कटिहार मोड़ लाइन बाजार, फोर्ड कपनी, मधुबनी बाजार, काझा चौक, मीरगंज चौक, धमदाहा एवं भवानीपुर सड़क मार्ग पर पुलिस बल तैनात दिखे. सभा स्थल के पास जिले के सभी एसडीपीओ समेत थानाध्यक्ष एवं तकनीकी शाखा के पदाधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि मौसम की खराबी को लेकर सीएम सीधे रुपौली नहीं पहुंच कर गुलाबबाग के मेफेयर होटल पहुंचे. वहां से सड़़क मार्ग से रुपौली पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है