अस्पताल की कुव्यवस्था देख धरना पर बैठे प्रखंड प्रमुख, सीएस को मांगपत्र
सीएस को मांगपत्र
जलालगढ़. सात सूत्री मांग को लेकर प्रखंड प्रमुख निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ में बीती रात से धरना दिया. मंगलवार को सिविल सर्जन पूर्णिया के आदेश पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरपी मंडल एवं उपाधीक्षक सह चिकित्सा प्रभारी अनुमंडल अस्पताल धमदाहा डॉ मनोज कुमार के समक्ष प्रखंड प्रमुख ने 7 सूत्री मांगपत्र पर शीघ्र कार्यवाही के आश्वासन पर धरना समाप्त किया. प्रखंड प्रमुख ने निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव ने सोमवार को पीएचसी जलालगढ़ का निरीक्षण किया. जहां अस्पताल की व्यवस्था से वे असंतुष्ट थे.इसके बाद प्रखंड प्रमुख अस्पताल परिसर में ही अपने सहयोगी के साथ धरना पर बैठ गये.मंगलवार को पूर्णिया से पहुंचे पदाधिकारियों ने प्रमुख किशोर को पांच दिनों के अंदर व्यवस्था ठीक होने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रमुख श्री किशोर ने सात सूत्री मांग पत्र सिविल सर्जन पूर्णिया के नाम मौजूद अधिकारी को दिया. इसमें अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी व हेल्थ मेनेजर को हटाने, दन्त चिकित्सक डॉ शिवेश कुमार के गायब रहने, एपीएचसी एकम्बा व सरसौनी में पदस्थापित डॉ राजेश कुमार व डॉ समस रेजा की उपस्थिति की जांच करने, डॉक्टर के ड्यूटी रोस्टर को सुधार कर सभी डॉक्टरों से काम लेने, एकम्बा सरसौनी में वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के खर्च का हिसाब देने, मरीज को मिलने वाला भोजन मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण रखने आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड उपप्रमुख सुनील मंडल, पंसस नीरज भारती, मुखिया प्रतिनिधि चक परमानंद यादव, उप मुखिया जलालगढ़ मो मुस्तकीम, मिट्ठू चौधरी, राजेश शर्मा, पवन राही, ऋषि चौधरी, रंजन सिंह, अरुण मिश्रा, मुर्तजा, पप्पू मंडल, प्रेमजीत, सिंटू ठाकुर, राजकुमार ठाकुर आदि मौजूद थे. फोटो. 25 पूर्णिया 48-धरना के बाद पूर्णिया चिकित्सा अधिकारी को सात सूत्री मांगपत्र सौंपते प्रखंड प्रमुख व मौजूद अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है