आयुष्मान कार्ड के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधयों से लें सहयोग : डीएम
आयुष्मान कार्ड के लिए आज से जिले में चलाया जायेगा विशेष अभियान
आयुष्मान कार्ड के लिए आज से जिले में चलाया जायेगा विशेष अभियान
पूर्णिया. सोमवार से पूरे जिले में आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान 25 सितंबर तक चलेगा. डीएम ने इसके लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिले के सभी पात्र लाभुक जिन्हें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हे हर हाल में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से अच्छादित करें. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी छूटे लाभुकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसलिए यह जरूरी है कि विशेष अभियान अवधि के दौरान अधिकाधिक लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा सके. डीएम ने अधिकारियों को इस कार्य के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों से सहयोग लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिला पंचायत राज पदाधिकारी से कहा है कि वह सभी पंचायतो के मुखिया, वार्ड सदस्य तथा अन्य पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करें ताकि अधिकाधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सके. आयुष्मान कार्ड धारक को प्रति वर्ष पांच लाख तक का इलाज संबद्ध सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क किया जाता है. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी पूर्णिया, डीपीएम स्वस्थ्य समिति पूर्णिया, डीपीसी आयुष्मान भारत पूर्णिया, प्रबंधक, सीएससी पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार जरुरी
जिला पदाधिकारी ने पीएचसी में उपलब्ध वाहनों से कार्ड बनाने के संबंध में प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया जिससे लोगो को जागरूक किया जा सके और लोग अपना आयुष्मान भारत कार्ड इस विशेष अभियान में बनवा सकें. जीविका दीदी, आशा कर्मियों को भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कार्ड बनाने हेतु सहयोग करने तथा छूटे हुए पात्र लाभुकों को जन वितरण प्रणाली दुकानों तक लाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिट का कार्ड बनेगा
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया है आम लोगों के बीच ऐसा भावना है की सिर्फ राशन कार्ड में जिस परिवार के मुखिया का नाम दर्ज है, उनका ही कार्ड बनाया जायेगा जो गलत है. राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिट का कार्ड बनेगा. इसके लिए सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर जाकर विशेष अभियान की अवधि के दौरान अपना कार्ड बनवा सकते हैं. मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कार्ड बनाने हेतु लाभुकों को अपना आधार कार्ड, मोबाइल तथा राशन कार्ड साथ लेकर उनके संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानों पर विशेष अभियान के अवधि में जाना होगा. फोटो. 22 पूर्णिया 8 – डीएम कुंदन कुमारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है