नफरत की राजनीति को सीमांचल ने हमेशा नकारा : डॉ दिलीप जायसवाल

भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 5:47 PM
an image

– बेलगच्छी चौक पर भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत डगरूआ. भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल का प्रखंड के बेलगच्छी चौक के समीप समारोहपूर्वक स्वागत किया गया. मौके पर डॉ जायसवाल ने कहा कि आज देश में नफरत की राजनीति चरम पर है. इन दिनों राजनीतिक दलों में आम जनमानस को भड़काने की भावना तेजी से पनप रही है. इसकी वजह से समाज के सभी वर्गों में आपसी भाईचारे में कमी की स्थिति बन रही है. उन्होंने कहा कि बस अब समय आ गया है सोच को बदलने का. उन्होंने कहा कि खासकर सीमांचल नफरत की राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करता है. यहां के लोगों ने आपसी सौहार्द और आपसी प्यार मोहब्बत के साथ हमेशा से रहना सीखा है. उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का एक ही मकसद है मानव सेवा. इसके लिए मैंने अपने जीवन में मेडिकल के क्षेत्र में आम लोगों की सुविधा व उनके बेहतर इलाज के लिए हमेशा सहयोग किया .उन्होंने कहा कि सबों को समाज को बांटने वाले नेता से दूर रहकर अपनी सोच बदलनी की जरूरत है. वहीं जाति धर्म व मजहब से ऊपर उठकर सबों को साथ लेकर चलना चाहिए. जिला मुखिया संघ अध्यक्ष शमशाद आलम के नेतृत्व में प्रखंड के दर्जनों लोगों एवं कई पंचायत प्रतिनिधियों ने माला एवं बुके दिया. स्वागत समारोह में मुखिया प्रदीप कुमार विश्वास, शंभू विश्वास, मुखिया प्रतिनिधि जाहिद आलम, पूर्व समिति सदस्य शम्स तालीम, हीरालाल दास, अहसन हुसैन,शारिक मुस्तफा, सरफराज आलम, तबरेज आलम सोनू कुमार, अरुण कुमार यादव समेत दर्जनों लोग शामिल हुए. फोटो. 8 पूर्णिया 9- भूमि सुधार राजस्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते जिला मुखिया संघ अध्यक्ष व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version