गांव में रहकर सेल्फ स्टडी के बूते डीएसपी में चयनित भावना बनी मिसाल

गांव में रहकर सेल्फ स्टडी के बूते

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 5:58 PM
an image

हरदा. गांव में रहकर सेल्फ स्टडी के बूते डीएसपी में चयनित होकर हरदा की बेटी भावना गुप्ता सबके लिए मिसाल बन गयी है. प्राइमरी से लेकर ग्रेजुएशन तक की उसकी शिक्षा हरदा क्षेत्र के ही स्कूल-कॉलेज में हुई. इसके बाद गांव में रहते गणित जैसे विषय में बीपीएससी की मुख्य परीक्षा और फिर साक्षात्कार में उत्तीर्ण होकर पूरे सीमांचल को गौरवान्वित कर दिया. पूर्णिया जिले के हरदा पंचायत वार्ड 04 के रहने वाले हरि प्रसाद साह की पोती एवं बिनोद साह की पुत्री भावना गुप्ता की यह उपलब्धि सबके लिए खास बन गयी है. जानकारी के अनुसार, भावना ने मदन आदर्श मवि हरदा से प्राथमिक शिक्षा, पार्वती मंडल उवि हरदा से मैट्रिक, एसकेबी कॉलेज से इंटर और पीएसडी कॉलेज से स्नातक की है. गणित से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह बीपीएससी की तैयारी में जुट गयी. इस बार उसका तीसरा चांस था. इस तीसरे चांस में बेहतरीन रैंक लाते हुए डीएसपी के पद पर चयनित हो गयी. यह खुशखबरी आते ही पूरा परिवार खुशियों से झूम उठा. फोटो. 27 पूर्णिया 10- खुशी जाहिर करते हरदा मुखिया प्रतिनिधि मनीष भारती. ————————– भावना पर पूरे पूर्णिया को गर्व : उपमहापौर हरदा. डीएसपी के पद पर चयन होने पर भावना के घर हरदा पंचायत वार्ड 04 पहुंचीं उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने कहा कि यह पूर्णिया के लिए गर्व की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ाई कर भावना ने यह शानदार सफलता हासिल की है. उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने कहा कि यह उन सभी अभिभावकों के लिए प्रेरक है जिनके बच्चे संसाधनों के अभाव में भी ऊंची उड़ान भरने का सपना देखते हैं. खासकर उन बेटियों के लिए भावना किरणपुंज बन गयी है जो अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए जी-तोड़ प्रयास कर रही हैं. भाजपा नेता अरविंद कुमार उर्फ भोला साह, हरदा मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार भारती, सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रसाद साह, राजवीर कुमार ठाकुर सहित प्रबुद्धजनों ने भावना के परिजनों से मिलकर इस उपलब्धि पर अपार खुशी का इजहार किया. फोटो-27 पूर्णिया 11- परिवार से मिल बधाई देतीं उपमहापौर. —————————– छात्र नेताओं ने मोमेंटो से किया स्वागत पूर्णिया. डीएसपी में चयनित भावना गुप्ता से छात्र नेताओं का एक शिष्टमंडल मिला और मोमेंटो व अंगवस्त्र से उनका स्वागत किया. इस मौके पर छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष अंकित झा ने कहा कि घर से ही पढ़ाई कर अच्छे परिणाम लाना छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्वरूप है. छात्र जदयू जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमन श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे बिहार में शानदार रैंक लाकर समाज व परिवार का मान बढ़ाया है. युवा मोर्चा भाजपा के जिला कार्य समिति सदस्य तपन दास ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को सार्थक कर सभी बेटियों व युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. मौके पर मिंटू कुमार, प्रमोद साह, सुरेंद्र झा, सुप्रिया कुमारी आदि उपस्थित थे. फोटो. 27 पूर्णिया 12- भावना गुप्ता से मिलते छात्र नेताओं का शिष्टमंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version