खेल प्रशिक्षण केंद्र के लिए चयन प्रतियोगिता 31 को
एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण
पूर्णिया. जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अन्तर्गत पूर्णिया जिला में संचालित एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र के लिए विभिन्न खेल विद्या वार प्रशिक्षुओं का चयन ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे. एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षुओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के साथ साथ निःशुल्क आवासन एवं भोजन की सुविधा दी जाती है. 31 अगस्त को पूर्वाहन 7.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. उक्त चयन ट्रायल प्रतियोगिता में खेलवार सरकारी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 12 से 14 आयु वर्ग (31-12-2024) तक के बच्चें भाग लेंगे. फुटबॉल एवं बैडमिंटन (बालक) की प्रतियोगिता एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र, जिला स्कूल, पूर्णिया में 31 अगस्त को पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक होगा जबकि हॉकी (बालिका) एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया में 31 अगस्त को पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक होगी. उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ आवेदन पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो,आधार कार्ड,विद्यालय परिचय पत्र के साथ चयन स्थल पर उपस्थित रहेंगे. उक्त आशय की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता डेजी रानी द्वारा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है