14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुकंपा समिति की बैठक में 15 चौकीदार-दफादर के आश्रितों का चयन

अनुकंपा समिति की बैठक

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुकंपा के आधार पर चयन के लिए चौकीदार-दफादार के आश्रितों से कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए. सभी आवेदनों की विस्तृत रूप से जांच की गयी. जांचोपरांत पाया गया कि 15 आवेदन में सभी वांछित प्रमाण पत्र संलग्न हैं.अनुकंपा समिति द्वारा 15 आवेदकों को समूह “घ ” में चयन करने के लिए निर्णय लिया गया. बैठक में उमेश कुमार पिता स्वर्गीय राम प्रसाद पासवान, छोटू पासवान पिता स्वर्गीय बुटानी पासवान, फूल चंद दास पिता स्वर्गीय सुरेश चंद्र ततमा, अशोक पासवान पिता स्वर्गीय कैलाश पासवान, प्रमोद कुमार दास पिता स्वर्गीय बैजनाथ दास, शंकर कुमार पासवान पिता स्व. दिनेश पासवान, संजय कुमार राय पिता स्व सुरेंद्र राय, संजीव कुमार स्व. भवानी देवी, विशेखा देवी पिता स्व मुसहरू मोची, ओम प्रकाश हरिजन पिता स्व. लोगन लाल हरिजन, मुकेश कुमार शर्मा पिता स्व नारायण शर्मा, शंकर पासवान पिता स्व. चंदन पासवान, अनुज कुमार राम पिता स्व राज कुमार राम, हर्ष कुमार पिता स्व. प्रकाश पासवान तथा सुलेखा देवी पति स्व. कुसूमलाल ऋषिदेव के आवेदन को स्वीकृत करते हुए समूह पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. चयन समिति द्वारा गुलाम गौस पिता स्व. जगीरुद्दीन का आवेदन निर्धारित समयावधि के पश्चात करने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया. इसी प्रकार मो सईद अनवर पिता स्व. मो अकबाल का आवेदन उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में अस्वीकृत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जांचोपरांत 15 अभिलेख पूर्ण नहीं रहने के कारण आवेदक से सभी वांछित प्रमाण पत्र प्राप्त कर अगली अनुकंपा समिति की बैठक में रखने का निर्णय लिया गया.जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि अनुकंपा समिति द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में नियुक्तिपत्र निर्गत करने हेतु नियमनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया,सिविल सर्जन पूर्णिया, सभी अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें