प्रतिनिधि, अमौर . अमौर प्रखंड के बाड़ा ईदगाह पंचायत में गुरुवार को विशेष ग्रामसभा में विकास योजनाओं का चयन किया गया. पंचायत मुखिया नजमुन निशा की अध्क्षता में आयोजित इस ग्रामसभा में मुखिया प्रतिनिधि तनवीर आलम ने कहा कि पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत व गांवों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को विकसित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत पंचायतों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पंचायतों को एक साल के विकास की कार्ययोजना तय की जानी है .जीपीडीपी के माध्यम से पंचायत विकास कार्य की रूप रेखा तैयार की जाएगी. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ग्राम पंचायतों में जीपीडीपी के माध्यम से योजना चयन किया जाना है. ग्रामसभा में पंचायत सचिव अखिलेश कुमार, कार्यपालक सहायक अनन्त कुमार, आवास सहायक तुफैल अहमद, पीआरएस निसार अहमद एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मियों ने वृद्धा पेंशन, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी. ग्रामसभा में सरपंच अफसाना खातुन, समिति प्रतिनिधि मो बहरूद्दीन, उपमुखिया साजीद आलम, वार्ड सदस्य मो सलमान, मो एहसान, मो राजीब, मो तहसीन, सरताज आलम, सैय्याद आलम, मोहीद्दीन, जीनत प्रवीण, अफराना, नाहिदा, फरगुन देवी आदि मौजूद थे. फोटो. 17 पूर्णिया 17- अमौर प्रखंड के बाड़ा ईदगाह पंचायत में आयोजित ग्रामसभा में शिरकत करते मुखिया व जनप्रतिनिधि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है