बिक्रमपुर में विशेष ग्रामसभा में योजनाओं का चयन
प्रखंड के बिक्रमपुर पंचायत भवन में शनिवार को पंचायत के मुखिया डोमन प्रसाद राम की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा की गयी.
पूर्णिया पूर्व. प्रखंड के बिक्रमपुर पंचायत भवन में शनिवार को पंचायत के मुखिया डोमन प्रसाद राम की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा की गयी. मौके पर पंचायत सचिव भोलानाथ, तकनीकी सहायक अंजनी कुमारी, कार्यपालक सहायक मनीषा कुमारी, वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार मंडल, अजीत रिषी, रेखा देवी, अनवारूल हक, मो फरीद, मो जाबिर सहित सभी वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों की मौजूदगी में योजनाओं का चयन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है