नये एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए चयन की प्रक्रिया 28 से शुरू
नये एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र
पूर्णिया. जिले में खेलो को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा पूर्णिया जिले में चार नये एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है. नये एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में तीरंदाजी का जिला स्कूल पूर्णिया, साइकिलिंग के लिए धमदाहा, रग्बी के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया तथा कबड्डी के लिए खेल भवन परिषद पूर्णिया को चिन्हित किया गया है. एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल करने का निर्णय लिया गया है. साइक्लिंग के लिए बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल उच्च विद्यालय धमदाहा में 28. अगस्त को होगा. तीरंदाजी के लिए जिला स्कूल पूर्णिया में, कबड्डी के लिए खिलाड़ियों का चयन खेल भवन पूर्णिया में और रग्बी के लिए चयन इंदिरा गांधी स्टेडियम में 29 अगस्त को किया जायेगा.जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के पात्र खिलाड़ियों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र हेतु खिलाड़ियों के चयन ट्रायल की सूचना सभी विद्यालयों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.जिला पदाधिकारी ने चयन ट्रायल सुगमतापूर्वक संचालित करने हेतु संबंधित खेल संघों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रशिक्षकों एवं तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कराने को कहा है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला में खेलो को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न योजनाओं को चलाया जा रहा है. इसके उद्देश्य की पूर्ति तभी संभव है जब सभी संबंधित स्टेक होल्डर्स अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करें तथा अपना शत प्रतिशत योगदान दें. बैठक में निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, जिला खेल पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है