तकनीकी छात्रों के कौशल व आत्मविश्वास को निखारता विज्ञान मेला : डाॅ. मनोज

राष्ट्रीय युवा महोत्सव के सफल प्रतिभागी

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 6:35 PM
an image

– पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में पुरस्कृत किये गये राष्ट्रीय युवा महोत्सव के सफल प्रतिभागी पूर्णिया. पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय युवा महोत्सव पर विज्ञान मेला एवं अन्य प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागी पुरस्कृत किये गये. इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार ने सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र और मोमेंटो प्रदान किया. उन्होंने छात्रों की कड़ी मेहनत और रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों के कौशल और आत्मविश्वास को निखारने में सहायक होते हैं. इससे पहले आयोजन में पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज, वीवीआरएस पूर्णिया, वीवीआइटी पूर्णिया सहित शैक्षणिक संस्थानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट और छात्रों की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. जबकि वीवीआइटी पूर्णिया दूसरे स्थान पर और पीसीइ की एक अन्य टीम तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रही. सभी छात्रों ने अपने विज्ञान प्रदर्शनों के माध्यम से नये विचारों और अनुसंधान को प्रस्तुत किया, जिसे जजों और दर्शकों ने खूब सराहा. फोटो. 6 पूर्णिया 24 परिचय- छात्रों के मॉडल देखते प्रिंसिपल, विभागाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version