राहत : रूपौली के बाढ़्रग्रस्त पंचायतों तक नहीं पहुंचा नेपाल बराज का पानी

रूपौली के बाढ़्रग्रस्त पंचायतों तक नहीं पहुंचा नेपाल बराज का पानी

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 6:59 PM

– शिविर में सुबह खाना खिलाकर शरणार्थियों को भेजा घर वापस रूपौली . रुपौली प्रखंड क्षेत्र में नेपाल बराज से छोड़ा गया पानी का असर फिलहाल नहीं दिख रहा है. वहीं रूपौली आपदा प्रबंधन विभाग से शनिवार को एक शिविर मध्य विद्यालय पुरानी नंदगोला मे शुरू किया गया था. रविवार की सुबह सभी शरणार्थियों को खाना खिलाकर और मेडिकल टीम द्वारा दवा देकर वापस घर भेजा गया . वहीं रूपौली अंचलाधिकारी शिवानी सुरभि ने बताया कि फिलवक्त नेपाल बराज से छोड़े गये पानी का असर नहीं दिख रहा है. मध्य विद्यालय पुरानी नंदगोला के सभी शरणार्थियों को खाना खिलाकर व मेडिकल चेकअप के बाद घर भेज दिया गया है. बाढ प्रभावित क्षेत्र का लगातार जायजा लिया जा रहा है . फोटो. 29 पूर्णिया 27-शिविर में खाना खाते शरणार्थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version