धमदाहा. थानाक्षेत्र के मध्य विद्यालय नंंदग्राम में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर 7 बोरा चावल की चोरी कर ली. घटना को लेकर जानकारी देते हुए प्रभारी विद्यालय प्रधान हरिकिशोर सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब हमलोग विद्यालय पहुंचे तो देखा कि विद्यालय के एक कमरे का ताला टूटा हुआ है एवं विद्यालय के मध्याह्न भोजन मद का 7 बोरा चावल गायब है. घटना को लेकर विद्यालय प्रधान ने धमदाहा थाने में लिखित आवेदन दिया. वहीं धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रधान के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. जांच कर कारवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है