प्रबंध समिति की बैठक में सदर विधायक विजय खेमका ने लिया हिस्सा पूर्णिया. पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरा की प्रबंध समिति की बैठक में सदर विधायक विजय खेमका ने छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए समिति के सदस्य एवं अभिभावकों से विचार विमर्श किया. बैठक में विद्यालय की आवश्यकतानुसार बैंच टेबल, पेयजल, शौचालय तथा अपूर्ण चाहर दिवारी के निर्माण का प्रस्ताव लिया गया. विधायक ने कहा शिक्षा विभाग के गाइड लाइन के अनुसार विद्यालय के विकास के लिए सर्वसम्मति लिए गए स्वीकृत प्रस्ताव को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्वीकृति उपरांत विभाग से कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा. विधायक ने कहा विद्यालय में छात्र छात्राओं की उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा हो इसकी चिंता अभिभावक को भी करनी चाहिए. पठन पाठन के क्षेत्र में विद्यालय एवं छात्र छात्राओं को एनडीए की सरकार में अनेक सुविधा मुहैया करायी गयी है. विधायक छात्र, छात्राओं, अभिभावक एवं शिक्षकों से मिले तथा उनकी कठिनाइयों को जाना. विधायक ने कहा विधानसभा के दो दर्जन से ज्यादा विद्यालयों को सुविधायुक्त बनाने के लिए शिक्षा मंत्री को पत्र दिया है. विद्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम का वृक्षारोपण विधायक ने किया. बियारपुर पंचायत के घोरघट टोला निवासी किशन महालदार के निवास पर पहुंचकर ठनका से माल मवेशी एवं घर की हुई क्षति का विधायक ने मुआयना किया. सरकारी आपदा राशि का लाभ पीड़ित परिवार को शीघ्र प्राप्त हो इसका निर्देश श्री खेमका ने अंचलाधिकारी को दिया. विधायक के साथ बिरेन्द्र सिंह ब्रहमानंद मंडल पप्पू राय मनोज मंडल रविन्द्र यादव धीरेन्द्र महलदार महेश महालदार प्रधानाचार्य सुनील कुमार, वरीय शिक्षक सहित अभिभावकगण उपस्थित थे . फोटो. 5 पूर्णिया 4- बैठक में उपस्थित सदर विधायक विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है