मडवा गांव में भीषण कटाव, सात घर ध्वस्त, जद में 25 घर
जद में 25 घर
बायसी . प्रखंड के बनगामा पंचायत के मड़वा गांव के दक्षिण टोला वार्ड नंबर 13 में महानंदा नदी के कटाव से सात लोगों का घर नदी में कट चुका है. पीड़ितों मेंफकीरा, मोहम्मद रुस्तम, हारून, नमोन, आरिफ, नौशाद ,मोहसीन ,मैतुन एवं किताबन का घर नदी में कट चुका है. जबकि मुकीम, अजमेरून , सोनिया ,खुशबून , अब्दुल कलाम, लुकमान ,हकीम समेत करीब 25 घर नदी के किनारे है, जो कभी भी कट सकते हैं. इन लोगों का कहना है कि वे अभी रतजगा कर समय बिता रहे हैं. सभी लोग मजदूर वर्ग के हैं. किसी के पास भी दूसरी जगह जमीन नहीं है. जिन लोगों का घर नदी में कट चुका है वह अभी किसी तरह दूसरे के घर पर रह रहे हैं. बाकी लोगों को कटाव की चिंता सता रही है. मुखिया प्रतिनिधि जफर आलम का कहना है कि यह गांव तीन हिस्सा लगभग नदी में कट चुका है. दो वर्ष पहले जब जिओ बैग का बंडाल बनाया गया था ,तो नदी कटाव कुछ रुका था और अब फिर कटाव तेज हो चुका है. अभी वे लोग खुद से अपना पैसा लगाकर बांस और पेड़ की टहनी काटकर नदी कटाव को रोकने के लिए दे रहे हैं कि तत्काल कटान कुछ कम हो. फोटो. 7 पूर्णिया 15- महानंदा नदी के कटाव के जद में घर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है