मालोपाड़ा गांव में महानंदा का भीषण कटाव, जद में आये कई घर

जद में आये कई घर

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 6:56 PM

बायसी. प्रखंड के गांगर पंचायत के मालोपाड़ा गांव में महानंदा नदी से भीषण कटाव हो रहा है. कटाव इतना तेज है कि 4 से 5 दिन के अंदर नदी बिल्कुल घरों के करीब पहुंच चुकी है . कई लोगों का घर नदी कटाव की चपेट में है .पंचायत के मुखिया गुलाम गौस ने बताया कि कई साल से मालोपाड़ा गांव में कटाव नहीं हो रहा था. करीब 5 वर्ष पूर्व जिओ बैग का बंडाल बनाया गया था. बंडाल के कारण नदी कटाव रूक चुका था. अब नदी गांव की दूसरी ओर काट रही है. कटाव काफी तेज है . तीन से चार दिन के भीतर नदी करीब 50 फीट काट चुकी है .यदि इसी तरह का कटाव चालू रहा तो कई लोगों का घर नदी में कट जाएगा .मालोपाड़ा गांव काफी बड़ा गांव है .ग्रामीण नैयर आलम, अशफाक आलम ,मुन्ना ,आमलाल , नारायण प्रसाद मोदक एवं शब्बीर आलम समेत कई लोगों ने प्रशासन से कटाव रोकने की मांग की है . फोटो. 21 पूर्णिया 12- महानंदा नदी में हो रहे कटाव को देखते ग्रामीण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version