60 किमी दूर गैस एजेंसी रहने को लेकर सेविका संघ ने किया विरोध प्रदर्शन

सेविकाओं ने गैस कनेक्शन नहीं लेने का किया फैसला

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 8:24 PM

– सेविकाओं ने गैस कनेक्शन नहीं लेने का किया फैसला रुपौली .गुरुवार को रुपौली आंगनबाड़ी सेविका संघ की अध्यक्ष अनिता कुमारी के नेतृत्व में बाल विकास कार्यालय के आगे प्रखंड क्षेत्र की सभी सेविकाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया .सेविका संघ की अध्यक्ष अनिता कुमारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 60 किलोमीटर दूर बिना सेविका की सहमति के बगैर कैसे आंगनबाड़ी केन्द्र का गैस कनेक्शन किया गया. चिह्नित एजेंसी घटिया चूल्हा आपूर्ति कर रही है जिसका बाजार मूल्य 500 के आसपास है. जबकि सरकारीनियमानुसार 1483 रुपया दिया गया है .नियम के अनुसार प्रखंड कार्यालय में शिविर लगाकर गैस कनेक्शन केन्द्र के सचिव के नाम आपूर्ति करना था . नियम को ताक पर रखकर गैस कनेक्शन आपूर्ति की जा रही है . सेविकाओं ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में आधा दर्जन गैस एजेंसी रहने के बावजूद किस कारण से जिला मुख्यालय कनेक्शन किया गया .आखिर उतनी दूर वे सभी कैसे दोबारा गैस रिफिल करायेंगी. सभी सेविकाओं ने गैस कनेक्शन नहीं लेने का फैसला किया. सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं से कहा कि अब जो भी केन्द्र बचे हुए हैं, उस केन्द्र पर सेविका की सहमति के अनुसार कनेक्शन आपूर्ति की जायेगी. फोटो. 1 पूर्णिया 25- विरोध प्रदर्शन करते सेविका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version