रूपौली उपचुनाव-1
जीत के जश्न में डूबे समर्थक, जगह-जगह की गयी आतिशबाजी, उड़े गुलालपूर्णिया. रूपौली सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में गयी है. बिहार की एकमात्र रूपौली विधानसभा के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 8211 मतों के अंतर से पराजित किया. शंकर सिंह को 67,779 वोट मिले जबकि कलाधर मंडल को 59568 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर रहीं राजद प्रत्याशी बीमा भारती को 30108 वोट पर संतोष करना पड़ा. इस चुनाव में कुल एक लाख 69 हजार 136 वोट पड़े थे. मतगणना के दौरान कुल 5675 वोट नोटा में पड़े. इस सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. चुनाव परिणाम के बाद रूपौली विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह धमदाहा के डीसीएलआर विनय कुमार ने नवनिर्वाचित विधायक शंकर सिंह को प्रमाण पत्र सौंपा. जीतने के बाद विधायक शंकर सिंह के समर्थकों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. समर्थकों ने एक- दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की खुशी मनायी. गौरतलब है कि यह सीट बीमा भारती के इस्तीफा देने से खाली हुई थी. बीमा ने जदयू को छोड़कर राजद का दामन थाम लिया था और पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ गयी थी. हालांकि इसमें उनकी हार हो गयी थी.
फोटो- 13 पूर्णिया 1- शंकर सिंह का फाइल फोटोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है