पुण्यतिथि पर याद किये गये शरद यादव

समाजवादी नेता

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 5:12 PM

पूर्णिया. महान समाजवादी नेता स्व. शरद यादव की पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. गिरजा चौक स्थित राजद के प्रदेश महासचिव अमोद मंडल के कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस मौके पर लोगों ने शरद यादव की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया. कहा कि शरद यादव ने समाजवाद के मूल सिद्धांतों को अंतिम सांस तक वह अपने साथ लेकर चलते रहे. आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ कर जो नेतृत्व निकला उसमें शरद यादव प्रमुख नेता थे. शोकसभा में भाकपा माले नेता इस्लामुद्दीन, माले नेता यमुना मुर्मू , राजद नेता दीपनारायण यादव, प्रदेश महासचिव अमोद मंडल, राजद जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास, जिला प्रधानसचिव बंटी सिन्हा, प्रदेश सचिव राजेश कुमार मंडल, जिला युवा उपाध्यक्ष कुंदन यादव, ई. कामती, विकास मंडल, बनमनखी प्रखंड प्रधान महासचिव संजीव यादव, अजित कुमार, दीपक कुमार, छात्र नेता पीयूष पुजारा, आदर्श झा, चाहत तिवारी, मिहिर सिंह, सागर यादव, रोशन कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. फोटो. 12 पूर्णिया 13-श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version