फुटकर दुकानों को हर हाल में वेंडिंग जोन में करें शिफ्ट : एसडीओ

दुर्गापूजा महोत्सव के मद्देनजर

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 5:58 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. दुर्गापूजा महोत्सव के मद्देनजर बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह ने नगर परिषद को निर्देश दिया है कि क्षेत्र के सभी फुटकर दुकानों को किसान भवन के समीप चिह्नित स्थल वेंडिंग जोन में लगवाएं. एसडीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए सभी फुटकर विक्रेताओं से कहा कि किसान भवन समीप चिह्नित स्थल पर अपनी दुकानें लगाना सुनिश्चित करें अन्यथा सभी फुटकर विक्रेता पर कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ ने किसान भवन के समीप बने वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया. निरीक्षण करते हुए एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह ने बताया कि थाना रोड, बस स्टैंड वीरकुवर सिंह चौक समीप सड़क मार्ग किनारे फुटकर दुकान लगने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. घंटों जाम रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क किनारे अवशिष्ट पदार्थों से बदबूदार दुर्गंध होने से भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसकों लेकर श्रद्धालुओं को धार्मिक पूजा स्थलों तक जाने में परेशानी हो रही है. जाम से निजात पाने हेतु किसान भवन समीप वेंडिंग जोन का निर्माण किया गया है. वेंडिंग जोन में लाइट की भी व्यवस्था की गयी है. इसके लिए नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है. नहीं जाने पर विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी. निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नवीन यादव, कार्यालय के मनोहर गुप्ता,संतोष सिंह तथा अन्य लोग मौजूद थे. फ़ोटो. 5 पूर्णिया 16 परिचय :- वेंडिंग जोन का निरीक्षण करते एसडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version