भवन बनाने के बदले स्कूल को ही कर दिया शिफ्ट
असजा मोबैया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बांसबारी
बायसी. प्रखंड के असजा मोबैया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बांसबारी में भवन नहीं रहने के कारण प्रधानाध्यापक ने जिला में आवेदन दिया है . प्रधानाध्यापक की ओर से दिये आवेदन में कहा गया कि प्राथमिक विद्यालय बांसबारी 1980 में ही बना है. विद्यालय में कुल 203 छात्राएं नामांकित है और पांच शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय में पदस्थापित हैं. विद्यालय में मौजा बांसबारी रकवा 12 डिसमिल जमीन वर्ष 1986 में ही रजिस्ट्री की गयी है. पहले से विद्यालय में दो कमरे का भवन बना हुआ था. परंतु 2015 में बाढ़ आने के कारण भवन ध्वस्त हो गया था, जिसकी लिखित सूचना विभाग को भी दी गयी है. जबकि इस भवन में पूर्व में सीआरसी भी संचालित होता था. इतने दिन बीत जाने के बाद भी अब तक भवन का निर्माण नहीं हो पाया है. भवन नहीं बनने पर इस विद्यालय को 2 किलोमीटर दूर मध्य विद्यालय सिमलबाड़ी में शिफ्ट कर दिया गया है, जिस कारण छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय में नहीं आ पाते हैं और उन बच्चों को पढ़ाई से वंचित रहना पड़ता है. प्रधानाध्यापक द्वारा सरकार से जल्द से जल्द भवन निर्माण करने की मांग की गयी है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है