आमवि खूंटी हसेली में शिक्षा चौपाल कल, अभिभावकों को मिला न्योता
अभिभावकों को मिला न्योता
प्रतिनिधि, श्रीनगर. आदर्श मध्य विद्यालय खूंटी हसेली के प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर चौहान ने बताया कि आगामी 28 सितंबर को स्कूल परिसर में शिक्षा चौपाल कार्यक्रम किया जाएगा. शिक्षा चौपल कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अभिभावकों को आमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षा चौपाल के तहत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के शिक्षात्मक विकास और उनकी प्रगति के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग के आदेशा नुसार किया जा रहा है . इस कार्यक्रम के तहत बच्चे के अभिभावक स्कूल में किए गए कार्य के प्रगति की भी समीक्षा करेंगे. यह कार्यक्रम राज शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एससीईआरटी के निर्देश पर नेशनल कैरिकुलम फ्रेम वर्क के तहत स्कूलों में किया जाएगा. शिक्षा चौपाल में अभिभावक अपने बच्चों के पीबीएल के तहत किए गए रचनात्मक कार्य जैसे वाटर साइकिल का मॉडल ,प्रकाश, संश्लेषण, की प्रक्रिया पर तैयार मॉडल आदि से रूबरू होंगे.गांव की बेहतरी और विकास के लिए शिक्षा चौपल लगायी जा रही है. इसमें स्कूल में शिक्षकों को बच्चों के लिए क्या करना चाहिए इसके बारे में अभिभावक अनुशंसा करेंगे. वहीं घर पर बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए अभिभावक का क्या दायित्व है, इस पर शिक्षक अभिभावक को सुझाव देंगे. शिक्षा चौपाल में बच्चों की प्रगति में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी .इसके लिए ग्रामीणों को भी आमंत्रण दिया जा रहा है . फोटो. 26 पूर्णिया 15 परिचय – आमंत्रण पत्र दिखाते बच्चे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है