शिवशिष्यों ने लगाये पौधे
भवानीपुर मुख्यालय स्थित शिव शिष्यों ने सोमवार को पौधरोपण किया.
भवानीपुर . भवानीपुर मुख्यालय स्थित शिव शिष्यों ने सोमवार को पौधरोपण किया. शिवशिष्य मकुनी ने कहा कि पौधा के अभाव में वायुमंडल में प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव के कारण ऑक्सीजन की मात्रा कम हो रही है. प्रदूषण को दूर भगाने को पौधरोपण एक अहम पहल है. वृक्ष के रहने से स्वच्छ हवा की प्राप्ति होती है. अधिक मात्रा में पौधरोपण से नाइट्रोजन की मात्रा में वृद्धि होगी. पृथ्वी स्वस्थ्य रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है