शिव महावीर कप क्रिकेट की ट्रॉफी का हुआ अनावरण
भवानीपुर के क्रीड़ा मैदान
भवानीपुर. भवानीपुर के क्रीड़ा मैदान में पांच फरवरी से शिव महावीर कप क्रिकेट महाकुंभ शुरू होगा. महाकुंभ क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार, देवेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं जयप्रकाश यादुका ने मंगलवार को किया. उन्होंने बताया क्रिकेट के इस महाकुंभ में 16 टीम भाग लेगी. आयोजक कुमार गौरव एवं दिवाकर सिंह सूरज ने बताया कि विजेता टीम 5 फीट ट्रॉफी के साथ-साथ 1,01,000 पुरस्कार राशि एवं रनर टीम 5.2 फीट ट्रॉफी के साथ-साथ 51,000 का पुरस्कार दिया जाएगा. जबकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैन ऑफ द टूर्नामेंट 11,000 पुरस्कार राशि के साथ-साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. शिव महावीर क्रिकेट टूर्नामेंट कापहला मैच खगड़िया व सहरसा बॉयज 11 के बीच खेला जाएगा. मौके पर शंभू प्रसाद सिंह, सुशांत कुमार, सुजीत कुमार सिंह, मुकेश कुमार उर्फ बुग्गी, मनोज कुमार अग्रवाल, संजय कुमार, रवि ठाकुर आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है