पूर्णिया. टारगेट जीएम शतरंज क्लब के द्वारा निशुल्क मंथली शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन खेल भवन सह व्यायामशाला में आयोजित की गयी. इसमें जिले के 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में शिवम मिश्रा ने सर्वाधिक पांच राउंड में पांच अंक बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. यह प्रतियोगिता प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को आयोजित होना सुनिश्चित है. यह प्रतियोगिता सचिव सह अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमृत साजन की देखरेख में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में समर्थ आनंद, आर यश, अजीत , आदित्य, कियारा,याहवी गोलछा, हर्ष प्रांशु अनिमेष, प्रतीक्षा, स्वास्तिक, आरव , अभिषेक अधरव, तृष्णा, अवंतिका, आदित्य गुप्ता, रोशन आर्यन, शिवांश धैर्य, कृपाली पात्रा, उत्कर्ष, मिहिर राज, आदित्य, मिक्की, विजया खिलाड़ियों के साथ शतरंज प्रेमी कृति सुमन, सरिता कुमारी आदि मौजूद थे. फोटो. 12 पूर्णिया 29- प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है