Shivdeep Lande ने लोगों से की भावुक अपील, बोले – कृपया मेरा नाम किसी दल से न जोड़ें

Shivdeep Lande News: पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे ने सभी अटकलों पर विराम लगाने के लिए एक फेसबुक पोस्ट लिखा है.

By Paritosh Shahi | September 20, 2024 7:25 PM

Shivdeep Lande News: बिहार कैडर 2006 बैच के IPS (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी और वर्तमान में पूर्णिया रेंज के IG(पुलिस महानिरीक्षक) शिवदीप वामनराव लांडे ने गुरुवार को सरकारी सेवा का त्याग करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इसकी घोषणा की थी. अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा था कि मैंने आज भारतीय पुलिस सेवा से त्यागपत्र दिया है, परंतु बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी. उनके इस्तीफे के बाद राज्य की सियासी फिजा में यह बात तैरने लगी थी कि आखिर वो कौन सी पार्टी है जिसका वो दामन थामेंगे. लेकिन, आज एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने सबकुछ साफ़ कर दिया कि उनकी किसी पॉलिटिकल पार्टी से कोई बात नहीं चल रही है और ना वो किसी विचारधारा से जुड़ने जा रहे हैं.

फेसबुक पोस्ट से कर दिया साफ

शुक्रवार को शिवदीप वामनराव लांडे ने फेसबुक पर लिखे पोस्ट में लिखा, ‘सर्वप्रथम मैं पूरे दिल से सभी का आभार प्रकट करना चाहता हूं क्यूंकि कल से मुझे जो प्यार और प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है, वो मैंने कभी नहीं सोचा था. मेरे कल के त्यागपत्र के बाद से कुछ मीडिया वाले इस संभावना को तलाशने में लगे हैं कि शायद मैं किसी राजनितिक पार्टी से जुड़ने जा रहा हूं. मैं इस पोस्ट के माध्यम से सभी को ये बताना चाहता हूं की मेरी न ही किसी राजनितिक पार्टी से कोई बात हो रही है और न ही किसी पार्टी के विचारधारा से मैं जुड़ने जा रहा हूं. कृपया मेरे नाम को किसी के साथ जोड़ कर न देखें.’

Shivdeep lande ने लोगों से की भावुक अपील, बोले - कृपया मेरा नाम किसी दल से न जोड़ें 2

बढ़ा सस्पेंस

शिवदीप लांडे ने आज एक पोस्ट के माध्यम से साफ़ कर दिया कि वो किसी भी राजनितिक दल या विचारधारा से नहीं जुड़ने जा रहे हैं. उनके इस ऐलान के बाद सस्पेंस बढ़ गया है कि इस्तीफा देने के बाद अगर वो किसी राजनितिक दल में शामिल नहीं होंगे तो फिर करेंगे क्या? कल एक फेसबुक पोस्ट में शिवदीप लांडे ने कहा था कि पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. जय हिंद!

18 साल की नौकरी के बाद दिया इस्तीफा

मूल रूप से महाराष्ट्र के अकोला जिले के निवासी शिवदीप लांडे ने 2006 में आइपीएस ज्वाइन करने के बाद बिहार कैडर लिया था. हाल ही में उनको तिरहुत प्रमंडल (मुजफ्फरपुर) के डीआइजी से पूर्णिया आइजी की पोस्टिंग दी गयी थी. पटना के सिटी एसपी के तौर पर उनको कार्यकाल काफी चर्चित रहा. उनके तबादले पर विरोध-प्रदर्शन तक हुए. वे अररिया, पूर्णिया और मुंगेर जिलों में भी एसपी रहे. शिवदीप लांडे की छवि को देखते हुए लोग उनको प्यार से दबंग, सिंघम और सुपरकॉप के नाम से भी पुकारते हैं.

ससुराल पॉलिटिकल बैकग्राउंड का

साधारण महाराष्ट्रियन परिवार में जन्मे शिवदीप वामन राव लांडे आइपीएस में चुने जाने से पहले आइआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) के लिए चयनित हुए थे. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. शिवदीप लांडे का सुसराल पॉलिटिकल बैकग्राउंड से है. उनकी पत्नी ममता शिवतारे के पिता विजय शिवतारे महाराष्ट्र सरकार में जल संसाधन और जल संरक्षण के पूर्व राज्य मंत्री रहे. वे महाराष्ट्र में सतारा जिले की संरक्षक मंत्री भी रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : वर्ल्ड क्लास बनेंगे बिहार के तीन और रेलवे स्टेशन, मिलेगी फर्स्ट क्लास सुविधा, ललन सिंह ने दी खुशखबरी

खतियान की समस्या ने बढ़ायी किसानों की मुश्किलें, व्यवस्था ठीक नहीं रहने से नाराजगी

Next Article

Exit mobile version