12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवदीप लांडे ने आइजी का संभाला पदभार, बोले-क्राइम कंट्रोल पर रहेगा फोकस

बोले-क्राइम कंट्रोल पर रहेगा फोकस

पूर्णिया. वरिष्ठ आइपीएस शिवदीप लांडे ने पूर्णिया रेंज के आइजी का पदभार संभाल लिया है. उन्होने शुक्रवार की दोपहर अपने कार्यालय में योगदान दिया. आइजी का स्वागत पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी रहे विकास कुमार, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बुके देकर किया. इसके बाद आइजी अपने कार्यालय पहुंचकर पूर्णिया रेंज का पदभार संभाल लिया. पदभार संभाले के बाद वहां मौजूद पूर्णिया एवं कटिहार एसपी से अपराध को लेकर चर्चा की. कटिहार एसपी से दियारा क्षेत्र में हुए हालिया अपराध की घटनाओं पर चर्चा की. इससे हपले दोपहर 1.25 बजे उनके पहुंचते ही महिला पुलिस की एक टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर की सलामी दी गयी.

नये तरीकों के अपराध की होगी समीक्षा

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए आइजी ने कहा कि पूर्णिया पहुंचकर उनके एक दशक पहले की याद ताजी हो गयी. जब वे अररिया के एसपी थे,इस दौरान एक सप्ताह के लिए पूर्णिया का पदभार मिला था. उन्होने बताया कि पूर्णिया,कटिहार, अररिया एवं किशनगंज जिले में नये तरीके के कुछ अपराध हो रहे हैं, इसकी समीक्षा की जाएगी. इस इलाके में कई गिरोह सक्रिय हैं. इसके बारे में संबंधित क्षेत्र के एसपी से जानकारी ली जाएगी. क्राइम कंट्रोल उनका फोकस रहेगा. जिले के एसपी से लेकर थानेदार तक की अपनी एक जिम्मेवारी होती है, वे अपने पद पर रहकर एक अभिभावक की भूमिका निभायेगे. रेंज के अंतर्गत आने वाले चारों जिले के पुलिस के बीच आपसी समन्वय स्थापित किया जायेगा.

तनिष्क लूटकांड को अंजाम तक पहुंचा जायेगा

आइजी ने बताया कि स्मैक जैसे जहरीले नशा को किसी भी हालत में बढ़ाने नहीं दिया जायेगा. वर्तमान में हो रहे अधिकांश अपराध स्मैक के नशेड़ियों द्वारा की जा रही है. आलम यह है कि नशेड़ियों को होश आने के बाद अपने अपराध का बोध होता है. उन्होने बताया कि अपराध करने वाले अपराधियों का एक उद्येश्य होता है, लेकिन नशेड़ी अपराधियों का कोई उद्येश्य नहीं होता है. पकड़े जाने पर पूछताछ में यह खुलासा होता रहता है.उन्होंने बताया कि स्मैक का नशा समाज के लिए खतरनाक बनते जा रहा है. तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड के पूछे गए सवाल पर उन्होने बताया कि पूर्णिया एसपी से इस संबंध में बातचीत हुई है, जल्द ही इसको अंजाम तक पहुंचाया जायेगा.

फोटो. 6 पूर्णिया 15- पदभार ग्रहण करते आइजी शिवदीप लांडे साथ में डीआइजी विकास कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें