19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में गुनगुनी धूप पर, शाम के बाद सर्द हवा से छूट रही कंपकपी

दिन में गुनगुनी धूप पर

पूर्णिया. आखिरकार मौसम ने अपना रंग बदला और धूप भी निकल आयी पर मौसम का मिजाज अभी भी पूरी तरह सर्द है. आलम यह है कि दिन में लोग गुनगुनी धूप का आनंद लेते हैं पर शाम के बाद सर्द हवा हड्डी को बेधने लगती है. हालांकि धूप निकलने के बाद लोगों को राहत जरुर मिली पर वर्फीली हवा के साथ पछिया चलते रहने के कारण ठिठुरन कम नहीं हुई. शहर अभी भी कड़ाके की ठंड की चपेट में है. ठंडी हवा से लोगों की कंपकपी छूट रही है. वैसे, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आकाश साफ होने की वजह से दिन में धूप निकलने के बाद वातावरण में गर्म रहती है लेकिन जैसे ही सूर्यास्त होता है तापमान में गिरावट शुरू हो जाता है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सर्द हवाओं के रुख बदल सकते हैं. इससे तापमान में हल्की वृद्धि के साथ मौसम में थोड़ी गर्मी आयेगी. हवा का रुख बदलने से ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. वैसे, रविवार को न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी भी देखी गई. रविवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 25.0और न्यूनतम तापमान 10.0 डि.से. रिकार्ड किया गया. शनिवार को अधिकतम 24.0 एवं न्यूनतम 09.1 डि.से. दर्ज किया गया था. करीब लगातार तीन दिनों के बाद धूप ने लोगों को थोड़ी राहत दी पर ठंड का अहसास कम नहीं हुआ. ठंड के कारण लोग शरीर पर गर्म ऊनी कपड़ों के लबादे लादे चल रहे हैं. बचाव के लिए घरों व सड़कों पर शाम में अलाव जलाए जा रहे हैं.

सुबह-शाम ठंड से बचने की सलाह

रविवार को पिछले दो दिनों की तरह ही रविवार की सुबह भी धूप के साथ शुरू हुई और दिन भी साफ रहा. हालांकि इस धूप में कोई तपिश नहीं थी पर इसे देखते ही घरों में दुबके हुए लोग बाहर निकल आए. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण धूप देख कई लोगों ने तो इधर-उधर जाने की बजाय सीधा खेल मैदान का रुख कर लिया और वहां पहुंचकर धूप सेंकने के लिए खुले मैदान में इस कदर लेट गये मानो यह मौका न जाने कब हाथ से निकल जाए. उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ. जब तक वे धूप की तपिश का अहसास करते तब तक शाम कोहरे में लिपट गई और सर्द बयार ने उनका यूं लेटे रहना दुश्वार कर दिया. मौसम विभाग ने इस तरह के मौसम में सतर्कता बरतने की सलाह दी है और कहा है कि कम से कम सुबह व शाम के समय सजग रहने की जरुरत है.

फोटो. 15 पूर्णिया 3- पार्क में धूप का आनंद लेते बच्चे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें