लकड़ी लोड गाड़ी ने दुकानदार को कुचला, मौत

नेवालाल चौक के पास हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 6:35 PM

नेवालाल चौक के पास हादसा पूर्णिया. सड़क हादसे में एक फल दुकानदार की मौत हो गयी. घटना सोमवार की देर रात मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक के पास हुई. घटनास्थल के पास ही मृतक का फल दुकान है. दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में लकड़ी लोड एक मैजिक गाड़ी एकाएक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे से गुजर रहे फल दुकानदार को कुचल दिया. घटना के फ़ौरन बाद फल दुकान पर मौजूद घरवाले व स्थानीय लोग मौके पर जुटे और गंभीर स्थिति में इलाज के लिए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. सड़क हादसे के बाद भागने के क्रम में लोगों ने मैजिक समेत चालक को धर दबोचा और सूचना पर पहुंची मरंगा पुलिस को सौंप दिया. मृतक सहायक खजांची थाना क्षेत्र के छठ पोखर मांझी कॉलोनी निवासी वकील पोद्दार के बेटे सिंटू कुमार (35 वर्ष) बताया गया.घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सिंटू कुमार अपने फल की दुकान घर जा रहा था, तभी नेवा लाल चौक स्थित ट्रैफिक लाइट से ग्रीन सिग्नल मिला. ग्रिल सिग्नल जलते ही सभी वाहन वहां अपने गंतव्य की ओर बढ़ने लगे. इसी क्रम में मालवाहक मैजिक ने अन्य वाहनों को ओवरटेक करते हुए अपना नियंत्रण को दिया. इसके बाद अनियंत्रित मैजिक ने सड़क किनारे से गुजर रहे फल दुकानदार को कुचल दिया और भागने लगी, जिसे खदेर कर पकड़ लिया गया. मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. फोटो. 2 पूर्णिया 19- मृतक फल दुकानदार की फाइल फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version