तीज को लेकर खरीदारी तेज, बाजार गुलजार
कपड़े की दुकानों के साथ श्रृंगार और मिठाई की दुकानों पर ज्यादा भीड़
कपड़े की दुकानों के साथ श्रृंगार और मिठाई की दुकानों पर ज्यादा भीड़
बाजार पर तीज के संग छाया है चौठचंद व गणेश चतुर्थी की शॉपिंग का रंगपूर्णिया. अखंड सौभाग्य की कामना के साथ हरितालिका तीज व्रत की तैयारियां परवान पर हैं. हरियाली तीज पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है. गुरुवार को शहर के अमूमन सभी बाजार गुलजार रहे जहां महिलाओं की भीड़ देखने को मिली. महिलाओं ने बांस की डलिया, श्रृंगार आदि के सामानों की खरीदारी की. मिठाई, फल व कच्ची मिट्टी के शिव-पार्वती की प्रतिमा की दुकानों पर महिलाएं खरीदारी करती नजर आईं. उधर घर-घर में सुहागिन महिलाओं ने मेंहदी रचाई और एक-दूसरे ने सहयोग किया. कुछ लोगों ने ब्यूटी पार्लर का भी सहारा लिया.
दरअसल, शुक्रवार को हरितालिका तीज है. इसमें सुहागिन महिलाएं अपने सौभाग्य को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए तथा कन्याएं अपने भावी दाम्पत्य जीवन को सौभाग्य पूर्ण बनाए रखने के लिए इस व्रत को श्रद्धा व विश्वास के साथ करेंगी. इसमें नये कपड़े पहनने की मान्यता है. इसी मान्यता के अनुसार व्रत से एक दिन पूर्व भाद्रमास की शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि में व्रती महिलाएं घरों में मीठे-मीठे पकवान बनाती हैं जिसका उपभोग घर के सभी सदस्य करते हैं. यही वजह है कि पर्व की अंतिम खरीदारी के लिए महिलाएं बाजार निकल आयीं. पर्व को लेकर अन्य दिनों की अपेक्षा गुरुवार बाजार में सेब, केला आदि फलों की आमद बढ़ी हुई थी. इस दौरान फल दुकानदार भी बिक्री को लेकर कुछ संतुष्ट दिखाई दिए. बल्कि, दिन चढ़ने के साथ अच्छी मांग को होते देख खुदरा विक्रेताओं ने फलों के दाम बढ़ाकर भी बेचा.बाजारों में गुजिया और ठेकुआ की महक
हरतालिका तीज के पर्व में खास मिठाइयों का प्रचलन रहता है. हालांकि इस पर्व में फलों का भी महत्व है पर गुजिया और ठेकुआ का प्रयोग हरतालिका तीज के पूजा में किया जाता है. तीज को देखते हुए शहर के कई मिठाई दुकानों में पेडकिया यानी गुजिया की महक तेज हो गई है. यहां एक दर्जन दुकानों में पेड़किया बनाने का काम चल रहा है. मिठाई कारीगर दिन में 12 घंटे तक काम कर रहे हैं ताकि हरतालिका पर्व को लेकर मिठाई की कमी न हो. वैसे तो शहर के गुलाबबाग स्थित गोकुल मिष्ठान और भट्ठा बाजार के फूलन स्वीट्स की दुकान मिठाई और गुजिया भी काफी प्रचलित है जहां सुबह से लगातार आर्डर मिल रहे हैं.महिलाओं को खूब भा रही साड़ियां
तीज पर्व को लेकर साड़ियों के बाजार में भी भीड़ देखी गई. भट्ठा बाजार और खुश्कीबाग की दुकानों में खासकर तीज को लेकर बनाई गयीं साड़ियां महिलाओं को खूब भा रही हैं. हरे और पीले रंग की साड़ी खरीदने का क्रेज ज्यादा देखने को मिला. किसी ने चंदेरी तो किसी ने शिफॉन की साड़ी पंसद की. इसके साथ ही फैंसी चूड़ी और लहठी की भी डिमांड है. इन दुकानों में महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. साड़ियों, लहठी और पूजन सामग्रियों की खरीदारी जोरों पर है. साड़ी की दुकानों से चंदेरी, शिफॉन साड़ी से लेकर हाथों में लगाने के लिए मेहंदी की खूब खरीदारी की. फुटपाथ पर दान की सामग्री और डलिया की दुकानें भी सजी हैं. पूरा बाजार तीजमय हो गया है.इसमें तीज के अलावा चौठ चंद्र और गणेश चतुर्थी की भी खरीदारी हो रही है.फोटो. 5 पूर्णिया 10- तीज के मौके पर फल की खरीदती महिलाएं 11- पूजा की सामग्री खरीदती महिलाएं
12- मिठाई खरीदते लोगडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है