13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम के निशाने पर हैं बिना ट्रेड लाइसेंस की दुकानें, भरना होगा हर्जाना

भरना होगा हर्जाना

पूर्णिया. ट्रेड लाइसेंस लिए बगैर दुकानदारी कर राजस्व को चूना लगाने वाले कारोबारी अब नगर निगम के निशाने पर हैं. अब पकड़े जाने पर ऐसे दुकानदारों को हर्जाना भरना होगा. नगर निगम ने इसके लिए अभियान शुरू कर दिया है. एक आकलन के मुताबिक शहरी क्षेत्र में ऐसे 10 हजार दुकानें हैं जिनके पास फिलहाल ट्रेड लाइसेंस नहीं है. इसके लिए पहले न तो दुकानदार की ओर से पहल हुई और न ही कभी निगम ने इसकी तरफ झांकने की जहमत उठायी. मगर बदलते दौर में नगर निगम इस मामले में सख्त होता दिख रहा है. गौरतलब है कि शहर में अधिकतर दुकानें बिना ट्रेड लाइसेंस नियम कानून के बिना संचालित किए जा रहे हैं. ऐसे दुकानदारों को नियम कानून की कभी कोई परवाह नहीं रही. वे सिर्फ दुकान खोल संचालन शुरू कर देते हैं जबकि जबकि नगर निगम क्षेत्र में स्थायी छोटे, मध्यम व बड़े कारोबारियों को व्यापार के लिए ट्रेड लाइसेंस लेना जरूरी है. लेकिन नगर निगम क्षेत्र के हजारों कारोबारी बिना ट्रेड लाइसेंस के ही शहर में कारोबार कर रहे हैं. इस कारण विभाग को भी राजस्व का चूना लग रहा है. यही वजह है कि नगर निगम ने ऐसे दुकानदारों को चिह्नित करने की मुहिम शुरू कर दी है. इन सबसे 50 रुपये के दर से जुर्माना वसूल किया जाएगा जबकि लाइसेंस की अनिवार्यता कर दी जायेगी.

निगम के राजस्व को लग रहा लाखों का चूना

अगर देखा जाए तो निगम द्वारा व्यापार करने का अनुमति के लिए ट्रेड लाइसेंस सिर्फ तीन हजार छोटे-बड़े कारोबारी ही ट्रेड लाइसेंसधारी हैं जबकि दस हजार से कहीं अधिक दुकानें संचालित हैं. अहम तो यह है कि इन लाइसेंस धारकों में महज चालू वित्तीय वर्ष में सिर्फ एक हजार दुकानदारों ने ही लाइसेंस को नवीनीकरण कराया है. जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 537 छोटे-बड़े दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस बनाया है. इस लिहाज अभी नगर निगम क्षेत्र में मात्र डेढ़ हजार दुकानदारों के पास ही ट्रेड लायसेंस प्राप्त है. इस तरह एक आकलन के मुताबिक करीब 8 हजार छोटे-बड़े स्थायी रूप से दुकानदारों के पास ट्रेड लाइसेंस नहीं है. इस लिहाज से वगैर लाइसेंसधारी दुकानदार नगर निगम को सलाना करीब दो करोड़ का चूना लगा रहे हैं.

एक सप्ताह के अंदर मिल जाता है लाइसेंस

ट्रेड लाइसेंस का शुल्क छोटे से लेकर बड़े कारोबारियों को 2500 रुपये तक शुल्क निर्धारित है. ट्रेड लाइसेंस अप्लाई के बाद जांच करने के उपरांत एक सप्ताह के अंदर लाइसेंस उपलब्ध करया जाता है. ट्रेड लाइसेंस की वैधता एक साल के लिए होती है जो वित्तीय वर्ष के 31 मार्च तक होता है. इसके बाद फिर से नगर निगम में शुल्क अदा कर रिनुवल करवाना पड़ता है, इसलिए ऐसे जो दुकानदार ट्रेड लाइसेंसधारी हैं और अगर नवीनीकरण अब तक नहीं करा सके हैं उन्हें अनिवार्य रुप से नवीनीकरण कराना जरुरी है अन्यथा वे कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं.

इन दुकानों को लेना है ट्रेड लाइसेंस

इसमें पान दुकान, जेनरल स्टोर, मनिहारी दुकान, स्पेयर पार्ट्स दुकान, आटा मिल, कपड़ा दुकान, किराना दुकान, शॉपिंग मॉल, स्थायी रूप से फल दुकान, होटल, रेस्टुरेंट, सैलून, छोटा-बड़ा थोक विक्रेता सहित कई तरह के दुकानों को ट्रेड लाइसेंस नगर निगम से दिया जाता हैं. जो कि यह लाइसेंस लेना अनिवार्य है. दुकानदार आसानी से ट्रेड लाइसेंस अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए दुकान के रेंट एग्रीमेंट, अपडेट होल्डिग रसीद, एक शपथ पत्र, आधार कार्ड और परिचय पत्र के साथ दुकानदार अप्लाई कर सकते हैं.

कारोबारियों को ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य

नगर निगम के ट्रेड लाइसेंस प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बताया कि अब तक करीब तीन हजार दुकानदार ट्रेड लाइसेंसधारी है. इसमें से चालू वित्तीय वर्ष में सिर्फ करीब एक हजार दुकानदारों ने ही लायसेंस का नवीनीकरण कराया है. जबकि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक सिर्फ 537 दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस प्राप्त किया है. प्रभारी श्री यादव ने कहा कि निगम क्षेत्र में स्थायी रूप से सभी छोटे-बड़े कारोबारियों को ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है. नगर आयुक्त के आदेश पर जल्द ही दुकानदारों को चिन्हित कर छापेमारी किया जाएगा. जो दुकानदार ट्रेड लाइसेंस अब तक नहीं लिया है ऐसे दुकानदारों को प्रतिदिन के हिसाब से 50 रुपये जुर्माना देना होगा और अद्यतन कार्रवाई की जाएगी.

फोटो. 7 पूर्णिया 8- भूपेंद्र यादव, ट्रेड लाइसेंस प्रभारी

———————-

कहते हैं नगर आयुक्त

नगर निगम क्षेत्र में ट्रेड लाइसेंस की जो स्थिति है वह चिंताजनक है. शहर में छोटे, मध्यम और बड़े सभी प्रकार के दुकान व प्रतिष्ठान संचालित करने वालों को हर हाल में निगम से ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है. दुकानदारों द्वारा लाइसेंस नहीं लेने पर एवं नवीकरण नहीं कराने पर अभी छापेमारी कर जुर्माना किया जा रहा है. इसके अलावा प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जिनके पास ट्रेंड लाइसेंस है या नहीं यह भी जांच किया जायेगा. उन्होंने दुकानदारों से अपील किया कि हर हाल में आप सभी निगम से ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.

फोटो:7 पूर्णिया 9- बिनोद कुमार सिंह, नगर आयुक्त पूर्णिया

————————–

आंकड़ों पर एक नजर

10 हजार से अधिक दुकानें बिना लाइसेंस के चल रही हैं

3000 छोटे-बड़े कारोबारी के पास ही है ट्रेड का लाइसेंस

1000 दुकानदारों ने ही कराया है लाइसेंस का नवीनीकरण

537 छोटे-बड़े दुकानदारों ने चालू वर्ष में लिया ट्रेड लाइसेंस

2500 रुपये तक ट्रेड लाइसेंस के लिए निर्धारित है शुल्क

50 रुपये तक पकड़े जाने पर लगाया जाएगा जुर्मानाफोटो. 7 पूर्णिया 10- नगर निगम का गेट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें