पूर्व मुखिया के पति पर चलायी गोली, बाल-बाल बचे

बाल-बाल बचे

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 6:04 PM
an image

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के मुलकिया पंचायत की पूर्व मुखिया के पति मुड़बल्ला गांव के शंभु कुमार पर गांव के ही दबंग ने गालीगलौज करते हुए जान मारने की नीयत से गोली चला दी. इस हमले में वे बाल-बाल बच गये. पीड़ित शंभु कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया कि बीती रात अपने एक सहयोगी के साथ बड़हरा बाजार से घर आ रहे थे. उसी क्रम में मुड़बल्ला कटैया सड़क के समीप पहले से घात लगाये मुरबल्ला गांव निवासी मो. सलाउद्दीन, मो असमत व अज्ञात सात से आठ लोगों द्वारा जबरन रोक कर गालीगलौज करते हुए देसी कट्टा से गोली चला दी जिसमें हम बाल बाल बच गये. बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version