Loading election data...

श्रमिक स्पेशल ट्रेन : प्रवासियों की घर वापसी जारी, कर्मनाशा और बंगलौर से पूर्णिया पहुंचे 1593 प्रवासी

त्तर प्रदेश के गाजियाबाद, दादवी और पानीपत से तीन अन्य स्पेशल ट्रेन देर रात तक पूर्णिया पहुंचेगी जिससे 22 सौ से अधिक प्रवासियों के आने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2020 4:59 AM

पूर्णिया : कर्मनाशा और बंगलौर से आयी दो अलग-अलग श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से सोमवार को कुल 1593 प्रवासी मजदूर और छात्र पूर्णिया जंक्शन पहुंचे. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, दादवी और पानीपत से तीन अन्य स्पेशल ट्रेन देर रात तक पूर्णिया पहुंचेगी जिससे 22 सौ से अधिक प्रवासियों के आने की संभावना है. पूर्णिया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतरते ही प्रवासियों ने राहत की सांस ली और कहा कि अब बिहार से बाहर नहीं जायेंगे. सभी को शहर के खुश्कीबाग स्थित पूर्णिया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया गया. उपलब्ध जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सबसे पहले 7.40 बजे कर्मनाशा की श्रमिक स्पेशल ट्रेन पूर्णिया जंक्शन पहुंची.

हालांकि यह ट्रेन अररिया कोर्ट स्टेशन के लिए चली थी पर मधेपुरा, सुपौल और सहरसा के रहने वाले 617 प्रवासी यहीं उतर गये. दूसरी स्पेशल ट्रेन एसबीटी बंगलौर से आयी. पूर्णिया पैुंचने का इसका निर्धारित समय सुबह 9.35 बजे था पर यह लेट चल रही थी. अनुमान यह लगाया जा रहा था कि यह ट्रेन साढ़े 11 बजे तक आयेगी पर यह ट्रेन चार घंटा लेट एक बजे पहुंची. इस ट्रेन से कुल 976 प्रवासी उतरे जिसमें छात्रों की संख्या अधिक थी. पूर्णिया जंक्शन पर देर रात तक स्पेशल ट्रेनों के आने की सूचना को लेकर एहतियाती तौर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. सोमवार को प्लेटफार्म पर ट्रेन के रुकते ही सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखते हुए एक एक कोच से मजदूरों को उतारा गया.

फिर एक-एक कर मजदूरों को प्लेटफार्म पर बनाये गये आठ काउंटरों पर क्रमवार रूप से ले जाया गया जहां पहले से उपकरणों के साथ तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी की मेडिकल जांच और थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. इसी क्रम में संबंधित काउंटरों पर सभी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इन प्रक्रियाओं के बाद सभी को कतारबद्ध तरीके से पैदल प्लेटफार्म के बाहर खड़ी उन बसों तक पहुंचाया गया जो उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तैयार थी.

इससे पहले प्लेटफार्म पर उतरते ही सभी मजदूरों को फूड पैकेट के साथ पानी के बोतल दिये गये. इस दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी व पूर्णिया पुलिस के जवान तैनात थे जो मजदूरों की भीड़ पर नजर रख रहे थे. इधर, जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारी भी मुस्तैद थे. फोटो- 18 पूर्णिया 8कैप्सन- पूर्णिया जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के बाद कतारबद्ध श्रमिक

Next Article

Exit mobile version