बाबा वरूणेश्वर स्थान में श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन

एक माह तक चलनेवाले श्रावणी मेला

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 7:37 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. ऐतिहासिक बाबा वरूणेश्वर स्थान में पहली सोमवारी से एक माह तक चलनेवाले श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी ने फीता काटकर किया. सावन मास में जहां आस्था का सैलाब उमड़ता है. यहां प्रतिदिन लगभग 50 हजार शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं. वहीं प्रतिदिन दर्जनों कांवड़िया द्वारा बाबा बटेश्वर स्थान से जल उठाकर बाबा वरूणेश्वर पर जलाभिषेक किया जाता है. बाबा बरूनेश्वर विकास समिति के अध्यक्ष मदनमोहन सिंह ने बताया कि मेला की निगरानी के लिए मंदिर प्रक्षेत्र मे 10 सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. विधि व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्जनों स्वयंसेवक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्रशासन ने भी मेला में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए चाक चौबंद इंतजाम किया है. रघुवंशनगर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं क्षेत्र की निगरानी के लिए रघुवंशनगर थाना का पुलिस बल हमेशा गश्ती में रहेगा. मेला में मेडिकल टीम अपनी सेवा देती रहेगी. फोटो. 21 पूर्णिया 21- श्रावणी मेला का उद्घाटन करते एसडीओ एवं एसडीपीओ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version