भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू
के.नगर प्रखंड अंतर्गत गंगेली पंचायत के वार्ड नंबर 05 मां काली स्थान के प्रांगण में होने वाले श्रीमद् भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई
हरदा. के.नगर प्रखंड अंतर्गत गंगेली पंचायत के वार्ड नंबर 05 मां काली स्थान के प्रांगण में होने वाले श्रीमद् भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें वृंदावन से आये कथा वाचक बच्चा बाबा गुलशन जी महाराज द्वारा कथा श्रवण किया जाएगा. यज्ञ में मुख्य यजमान संजय कुमार सिंह व उनकी धर्म पत्नी रेखा देवी द्वारा पूजा की गयी. ग्रामीण कार्यकर्त्ताओं द्वारा भव्य पंडाल,रोशनी, तोड़नद्वार ,भंडारा की व्यवस्था की गयी. इसमे गंगेली पंचायत के समस्त ग्रामवासी के सहयोग से किया जा रहा है. कार्यकर्त्ता गुरुदेव शर्मा, मनोहर कुमार रंजन, रंजना देवी,अनुज भारती,राजा कुमार, सौम्या राज,जैकी,शिवम, नवल कुमार झा आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है