शिशवा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ कल से
भवानीपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 शिशवा गांव में शुक्रवार से दस दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है
भवानीपुर. भवानीपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 शिशवा गांव में शुक्रवार से दस दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर यज्ञ कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आयोजन कमिटी के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूबे के इकलौते बराह बाबा मंदिर परिसर में कलश पूजा के बाद 108 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी. कमेटी सदस्यों ने बताया कि कलश यात्रा के बाद यज्ञ स्थल पर श्री वृंदावन धाम से पधारे आचार्य कन्हैया दास द्वारा दस दिनों तक कथा वाचन किया जायेगा. कमेटी सदस्यों ने बताया कि यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की सहायता के लिए स्थानीय वोलेंटियर भी तैनात किया जायगा .सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है. समाज के सभी वर्गों के लोग यज्ञ को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. शिशवा गांव में अभी से भक्ति में माहौल बन गया है. दस दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है