22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसौनी में गणेश पूजा पर श्रीमद् भागवत कथा वाचन आयोजित

गणेश पूजा

पूर्णिया. जिला मुख्यालय से सटे महम्मदपुर बरसौनी में सांस्कृतिक नव निर्माण मंच के ओर से बुद्धि, प्रगति एवं समृद्धि के प्रतिमुर्ति गणपति जन्मोत्सव एवं पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. इसमे कार्यक्रम के रुप में श्रीमद्भागवत कथा वाचन मुख्य आकर्षण बना हुआ है जिससे पूरी इलाके में भक्ति का माहौल बन गया है. कथा वाचिका के रुप में श्रीधाम वृंदावन से रश्मि मिश्रा जी पहुंची हुई हैं जो कथा के जरिये अमृतवर्षा कर रही हैं. इस आयोजन में इलाके के ग्रामीणों, बच्चों, युवाओं, विद्वानों समेत सभी लोगों की सक्रिय भागीदाी है. जनप्रतिनिधियों का भी खासा सहयोग मिल रहा है. इस अवसर पर बीते सोमवार को इस आध्यात्मिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने किया जबकि सदर विधायक विजय खेमका, बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन, जिला पार्षद गुलाम सरवर, डगरुआ प्रमुख रितेश कुमार, पूर्व विधायक प्रत्याशी विनोद यादव, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश राय, संजय राय, डा. अवधेश कुमार विश्वास, सांस्कृतिक नव निर्माण मैच के अध्यक्ष ललित कुमार विश्वास संरक्षक रितेश कुमार, विनय कुमार बबलू, मनोज कुमार विश्वास, संयोजक श्याम कुमार विश्वास, सुभाष चन्द्र विश्वास, मेला प्रभारी सुरेश चन्द चौधरी, संजय विश्वास, बल्लो माली, जयन्त, दीपक, खगेश, सचिव विनोद कुमार विश्वास, चन्द्रानन विश्वास, उपाध्यक्ष तारिक अनवर, प्रभु विश्वास, नैयर आलम आदि मंचासीन थे. फोटो- 10 पूर्णिया 17- कार्यक्रम का उद्घाटन करते पूर्व सांसद व मौजूद अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें