20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ टूटे नौ दुकानों के शटर के ताले, चोर का चेहरा सीसीटीवी में कैद

चोर का चेहरा सीसीटीवी में कैद

इंटरलॉक से बची 6 दुकान, 3 दुकानों में हुई चोरी प्रतिनिधि, कसबा. कसबा कॉलेज चौक की नौ दुकानों के शटर में लगे ताले तोड़ने के बाद इंटरलॉक रहने के कारण केवल तीन दुकानों में ही चोरी की घटना को बीती रात चोर अंजाम दे सके. इन तीन दुकानों से चोरों ने तकरीबन 10 हजार रुपये नगद, दो पेटी दवा व एक गैस सिलेंडर चोरी की. इस दौरान चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोर का चेहरा भी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. शातिर ने सर्वप्रथम कॉलेज चौक के अमरेंद्र कुमार के जूते चप्पल की दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर दुकान के काउंटर में रखे 5 हजार रुपए निकाल लिए. उसके बाद पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश ठाकुर के मुस्कान मेडिकल हॉल के शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश करते हुए दो पेटी दवा एवं नगद 2 हजार रुपए उड़ा लिए. साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी अपने साथ लेकर चलते बने. उसके बाद किशोर कुमार के मधु ज्वेलर्स के शटर में लगे तालों में से एक ताले को तोड़ दिया, किंतु इंटरलॉक नहीं टूटने पर चोर इस दुकान में चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए. उसके बाद मो दाऊद आलम की किराना दुकान का शटर का ताला तोड़ दिया, किंतु इंटरलॉक नहीं टूटने के कारण चोर यहां भी चोरी की घटना को अंजाम देने में विफल रहे. उसके बाद चोरों ने उपेन्द्र ठाकुर के सैलून में लगे ताले को तोड़कर काउंटर में रखे नगद 1 हजार रुपए निकाल लिए. उसके बाद राधिका देवी की चाय नाश्ते दुकान में लगे ताले को तोड़कर दुकान से एक गैस सिलेंडर ,नगद रुपए व खाने पीने के सामान की चोरी कर ली. इसके बाद चोरों ने प्रवेश चौरसिया तथा सिंटू चौरसिया के जेनरल स्टोर के शटर में लगे ताले को भी तोड़ दिया. किंतु दुकान के शटर में लगे इंटरलॉक को चोर नहीं तोड़ पाये. घटना की सूचना के बाद पहुंची कसबा पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लग गई. सीसीटीवी कैमरे में चोर का चेहरा कैद हो गया है. कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि कॉलेज चौक स्थित दुकानदारों द्वारा दुकान में चोरी हो जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर कसबा पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. लेकिन किसी भी दुकानदार द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवायी गई है. चौकीदार की तैनाती बंद करने से हुई चोरी कसबा के सबसे व्यस्तम मार्केट में शामिल कॉलेज चौक में एक साथ नौ दुकानों में लगे ताले के टूटने की घटना से एक ओर व्यापारी दहशत में है और अपने जानमाल को असुरक्षित महसूस कर रहे है. स्थानीय दुकानदार संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि एक साथ नौ दुकानों के ताले टूटे हैं. उन्होंने बताया कि पांच वर्ष पूर्व इस चौक पर चौकीदार की ड्यूटी लगायी गयी थी. इससे कोई भी छोटी बड़ी घटना नहीं होती थी. किंतु यहां से चौकीदार को हटा दिया गया है जिस कारण चोर आसानी से चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं. फ़ोटो. 27 पूर्णिया 18 – घटनास्थल पर मौजूद कसबा पुलिस.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें