ठाकुरबाड़ी परिसर में श्याम महोत्सव आज, तैयारी पूरी
ठाकुरबाड़ी परिसर में जलालगढ़ श्याम परिवार द्वारा श्री श्याम महोत्सव भजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है
जलालगढ़. ठाकुरबाड़ी परिसर में जलालगढ़ श्याम परिवार द्वारा श्री श्याम महोत्सव भजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. संयोजक मनीष चौधरी ने बताया कि श्री श्याम महोत्सव को लेकर सारी व्यवस्था हो चुकी है. बताते चलें कि रविवार को होने वाली इस भव्य आयोजन को लेकर जलालगढ़ की हृदयस्थली ठाकुरबाड़ी चौक को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. व्यवस्था में संयोजक श्रवण मोदी, आनंद मोदी, किशन उर्फ छोटू चौधरी, सुमित मोदी, आशीष अग्रवाल, मनीष चौधरी, सुमित चौधरी, संदीप अग्रवाल, अंकित, आर्यन शर्मा, आदि कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. बताया गया कि भजन संध्या के लिए दिल्ली के शुभम् ठाकरान, राजस्थान के सूरजगढ़ से मिताली अरोड़ा, कटिहार से प्रवीण चौधरी, सहित साज बाज की प्रस्तुति होगी. वहीं कलकत्ता की तुलिका नृत्य नाटिका मंडली की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है