10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है, प्यार के दो तार से संसार बांधा है

भाई बहन के अटूट रिश्तों में स्नेह और प्रेम के मधुर बंधन का पर्व रक्षाबंधन को लेकर बाजारों की रौनक बेहद खास रही.

बहनों ने आरती उतार कर भगवान से की भाइयों की लंबी आयु की कामना,

पूर्णिया. भाई बहन के अटूट रिश्तों में स्नेह और प्रेम के मधुर बंधन का पर्व रक्षाबंधन को लेकर बाजारों की रौनक बेहद खास रही. श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि में मनाये जाने वाले इस पर्व को लेकर पूरे जिले में उल्लास का माहौल रहा. बहनों ने शुभ मुहूर्त में पूजा की थाल सजायी, जिसमें कुमकुम, अक्षत, रक्षा सूत्र, मिठाई, सूखे नारियल आदि रखे. इसके बाद भाई के माथे पर प्रेम का टीका लगाया, आरती उतारी. भाई की कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया. भाइयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन दिया साथ ही उपहार, श्रृंगार सामग्री, कपड़े, आभूषण आदि भेंट किये. इसी के साथ कच्चे धागों के अटूट बंधन में भाई-बहन विश्वास, समर्पण व स्नेह की डोर बंध गये. राखी को लेकर इस साल शुभ मुहूर्त की स्थिति सोमवार दोपहर की रही. शहर में दोपहर डेढ़ बजे के बाद से बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधना शुरू किया. परंपरा, संस्कार व भाई- बहन के त्योहार का उल्लास हर गली-मुहल्लों में नजर आने लगी. हालांकि राखी पर्व को लेकर सुबह से ही रंग-बिरंगे परिधानों में नन्हे-मुन्ने बच्चों की खुशियां देखते ही बन रही थी. दोपहर को बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और मंगल कामनाएं की. उनको तिलक लगाए और आरती उतारी कलाई पर राखी बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना के साथ मिठाई खिलायी. खासकर छोटे बच्चों में गजब का उत्साह दिखा. सुदूर क्षेत्रों से चलकर बहनें अपने भाइयों के पास पहुंचीं तो कई भाई भी लंबा सफर तय कर बहनों के घर पहुंचे. बहनों ने भाई की कलाई में राखी बांध रोली अक्षत का टीका लगाकर दीर्घायु होने की कामना की. भाइयों ने भी मौके पर बहनों को उपहार दिये तथा सुरक्षा का वचन दिया. दिनभर सेलिब्रेशन का दौर भी चला. रक्षाबंधन पर्व की खुशियों को लोगों ने मोबाइल में भी कैद किया. मौसम साफ रहने से शहर में चहल-पहल और उल्लास का माहौल रहा.

एक दिन पूर्व बाजारों की रौनक देखने लायक रही

सोमवार के दिन रक्षाबंधन को लेकर रविवार को दिन भर बाजारों में खासी रौनक रही. बाजारों में रंग बिरंगी राखियां हर जगह दिखायी दीं. उन दुकानों में मन मुताबिक राखियां खरीदतीं महिलायें और युवतियों के बीच कुछ छोटी बच्चियां भी दिखीं जो अपने अनुसार खिलौने वाली राखी पसंद कर रही थीं तो कोई उंगलियां निकाल कर भाइयों के लिए राखी की गिनती कर रही थीं. ठीक ऐसी ही भीड़ रही मिठाई और दूध की दुकानों पर. जगह-जगह खोवा, छेना तथा बेसन के लड्डू सहित अन्य प्रकार की मिठाइयां दुकानों में सजी थी. हालांकि सोमवार दोपहर को रक्षाबंधन के लिए शुभ मुहूर्त को लेकर इस दिन भी सुबह से बाजार में अच्छी चहल पहल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें