समारोह में गुलाल लगा गले मिलीं दुर्गा वाहिनी के बहनें
विश्व हिन्दू परिषद

पूर्णिया. विश्व हिन्दू परिषद का आयाम मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी कि माताओ एवं बहनो ने पोलो ग्राम गुलाबबाग़ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता जिला संयोजीका दुर्गा वाहिनी की प्रिया कुमारी एवं नगर संयोजिका निकिता पोद्दार की. इस अवसर पर प्रिया कुमारी ने होली को आकर्षक और मनोहर रंगों का त्योहार बताया और कहा कि इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले मिल कर एक दूजे को गुलाल लगाते हैं. नगर संयोजिका निकिता पोद्दार ने कहा कि होली, हिन्दू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. इस त्योहार में लोग आपस में रंग फेकते हैं, पिचकारी से पानी उड़ाते हैं और मिठाई खाते हैं। होली का महत्व हमारे जीवन में खुशियों और मिठास को जोड़कर एक खास स्थान रखता है. यह एकता, मित्रता और भाईचारे का प्रतिक है. इस समारोह में प्रिया कुमारी, निकिता कुमारी, मधु कुमारी, कोमल कुमारी, अंशु चैधरी , नंदनी कुमारी, प्रियंका , मोनिका कुमारी, मातृशक्ति शांति देवी, प्रियंका देवी,रानी,देवी एवं स्थानीय महिले एवं बच्चे भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है