परीक्षा में फर्जीवाड़ा की जांच एसआइटी से हो : राजेश यादव
फर्जीवाड़ा के भंडाफोड़
पूर्णिया. पूर्णिया सांसद के प्रवक्ता राजेश यादव ने ऑनलाइन परीक्षा केंद्र में चल रहे फर्जीवाड़ा के भंडाफोड़ करने के लिए पूर्णिया एसपी को साधुवाद दिया है और कहा है कि उनके व्यक्तिगत प्रयास की बदौलत ही यह संभव हो पाया. उन्होने आरोप लगाया कि पूर्णिया में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर सेटिंग -गेटिंग का खेल सत्ता के संरक्षण में चल रहा था. यह स्पष्ट हो चुका है कि इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड कटिहार का है जो सत्तापक्ष से जुड़ा है. इस मामले में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उसमें अधिकांश लोग नालंदा, बिहारशरिफ और पटना जिला के हैं जो यह साबित करता है कि सत्ता के इशारे पर क्षेत्र विशेष के लोगों को फर्जी तरीके से नौकरी दिलाई जा रही थी. इस प्रकरण की जांच एसआईटी से होनी चाहिए ताकि सफेदपोशों का चेहरा बेनकाब हो सके.श्री यादव ने कहा कि पूर्णिया में जो अन्य ऑनलाइन परीक्षा सेन्टर संचालित हैं उसकी भी जांच होनी चाहिए क्योंकि, सभी सेन्टर के संचालक अपरोक्ष रूप से सत्ता धारी दल से जुड़े हुए हैं. कहा कि, राज्य में बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जिस तरह पैसे के बल पर नौकरी का खेल खेला जा रहा है वह निंदनीय है. फोटो- 15 पूर्णिया 21- राजेश यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है