23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय विद्यालय हॉकी बालिका अंडर-17 में सीवान बना चैम्पियन

पूर्णिया रहा रनर जबकि भोजपुर को मिला तीसरा स्थान

पूर्णिया रहा रनर जबकि भोजपुर को मिला तीसरा स्थान

पूर्णिया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा खेल विभाग बिहार पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में हॉकी बालिका अंडर 17 प्रतियोगिता में सीवान ने विजेता का खिताब जीत लिया है वहीं दूसरा स्थान पूर्णिया को मिला, जबकि तीसरे स्थान पर भोजपुर की टीम रही. प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरूवार को कुल चार मैच खेले गये. पहला सेमी फाइनल मैच खगड़िया और पूर्णिया के बीच संपन्न हुआ जिसमें पूर्णिया की टीम ने 7 – 0 से जीत दर्ज की. दूसरे सेमीफाइनल का मैच भोजपुर और सीवान की टीम के बीच हुआ जिसमें सीवान ने भोजपुर को 4 गोल से पराजित किया भोजपुर की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी. इस प्रकार पूर्णिया और सीवान की टीम फाइनल में पहुंची. उधर, तीसरे स्थान के लिए खगड़िया का मुकाबला भोजपुर की टीम के साथ हुआ जिसमें भोजपुर ने 5-0 से मैच को जीतकर इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया. दूसरे दिन का चौथा और आखिरी मैच में सीवान और पूर्णिया के बीच फाइनल मैच के रूप में खेला गया. इस मैच में दोनों ही टीमों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया. प्रथम हाफ में ही सीवान की टीम ने एक गोल से बढ़त ले ली थी और आखिर के दुसरे हाफ में भी सीवान की टीम ने एक गोल और दागकर दो गोल से बढ़त ले ली और मैच के आखिर तक पूर्णिया की टीम एक भी गोल कर पाने में सफल नहीं हो सकी. इस प्रकार सीवान ने पूर्णिया को 2 – 0 से पराजित कर राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी बालिका अंडर-17 में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया. अब सीवान की टीम नेशनल के लिए क्वालीफाई कर गयी. हॉकी प्रतियोगिता में अम्पायर एवं तकनीकी पदाधिकारियों में अमर भारती, मनीन्द्र, महिमा कुमारी, नवनीत कौर, काजल लकड़ा एवं मनोज कुमार शामिल रहे. फोटो-14 पूर्णिया 22-हॉकी का फाइनल मैच खेलती पूर्णिया और सीवान की टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें