22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह नकाबपोश बदमाशों ने महज चार मिनट में दिया घटना को अंजाम

घटना की जांच में जुटी पुलिस

दवा के थोक विक्रेता निर्मला एजेंसी में हुई लूट की घटना की जांच में जुटी पुलिस

पूर्णिया. सोमवार की देर रात शहर के होप चौक के समीप दवा के एक थोक विक्रेता निर्मला एजेंसी में हुई ढाइ लाख की लूट मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. फिलहाल सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान की जा रही है. गौरतलब है कि दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने महज चार मिनट में लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. दवा के थोक विक्रेता निर्मला एजेंसी के स्टाफ के अनुसार, सोमवार की रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर दो बाइक पर सवार छह अपराधी निर्मला मेडिकल एजेंसी के पास अचानक रूके. इनमें एक बाइक पल्सर काले रंग की और दूसरा अपाची उजला रंग की थी. दो अपराधी दोनो मोटर साइकिल को स्टार्ट हालत में कर सवार था. शेष चार अपराधी जिसमें एक गमछा से मुंह ढके हुए था तथा तीन मास्क लगाये हुए था. तीन के हाथ में पिस्टल एवं एक के हाथ में देशी कट्टा था. चारो बदमाश दुकान के काउंटर पर घुसे और हमलोगों पर पिस्टल तान दिया. दो काउंटर के बाहर पिस्टल ताने था. दो दुकान के अंदर घुसकर गल्ला में रखा दवा बिक्री का करीब 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार) रूपये निकालकर चलते बना.

सीसीटीवी में बदमाशों के चेहरे कैद

दुकान का स्टाफ उदय राज ने बताया कि सभी बदमाश बाइक से रामबाग की ओर से पहुंचे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी डॉनर चौक की ओर तेजी से भाग निकले. घटना के समय दुकान में उन्हें लगा कर कुल चार स्टाफ थे. जबकि दुकान के मालिक प्रभाष कुमार सिंह किसी जरूरी काम से शहर से बाहर गये हुए हैं. उन्होंने बताया कि दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी 6 बदमाश स्पष्ट नजर आ रहा है.

ध्रुव उद्यान के पास सड़क किनारे मिला दुकान के स्टाफ का मोबाइल

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद केहाट थाना की पुलिस ने बच्चा जेल रोड से ध्रुव उद्यान जाने वाले सड़क के किनारे बदमाशों द्वारा दुकान के स्टाफ का छीना हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है.जहां से स्टाफ का मोबाइल बरामद हुआ है, यह महराजी हाता का इलाका है. इससे स्पष्ट होता है कि घटना को अंजाम देकर बदमाश जनता चौक की ओर पहुंचे थे.

फोटो. 16 पूर्णिया 11- घटना की जांच करती पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें