कुशल राजनीतिज्ञ खोया : डॉ एके गुप्ता

भाजपा नेता सह सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक जताया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 5:28 PM

पूर्णिया. भाजपा नेता सह सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक जताया है. भाजपा ने नेता ने इस दुख की घड़ी में सुशील कुमार मोदी के समर्थकों और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जतायी है. उन्होंने कहा कि सुमो के निधन से बिहार ने एक बेहतरीन राजनीतिज्ञ ही नहीं बल्कि दधीचिदेहदान समिति ने अपना संरक्षक को भी खो दिया है. सुशील कुमार मोदी ने राजनीति के माध्यम से न केवल राज्य का विकास किया बल्कि अपने संरक्षण में सूबे में आई बैंक की स्थापना करायी. उसके अलावा उन्होंने पूर्णिया में भी आई बैंक की स्थापना का आश्वासन दिया था. डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार के विकास में महती भूमिका निभाई थी. डॉ गुप्ता ने कहा कि 2004 में जब एनडीए की सरकार बनी तो सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया. उपमुख्यमंत्री बनने के बाद सुमो ने बिहार में व्याप्त अपराध और अपराधियों को खत्म किया. उसके बाद उन्होंने राज्य के विकास और यातायात की सुगमता के लिए सड़कों का जाल बिछाने की योजना बनाई और उसे धरातल पर उतारने में सरकार का सहयोग दिया. डॉ गुप्ता ने कहा कि सुशील कुमार मोदी जबतक स्वस्थ रहे तबतक वह पार्टी के हित में कार्य करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version