अमौर पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक का सप्लायर

गिरफ्तार स्मैक तस्कर मो इसलाम अमौर नगर पंचायत के वार्ड 08 का निवासी बताया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 7:43 PM

अमौर. बुधवार को नशीला पदार्थ स्मैक तस्करी के आरोप में एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार स्मैक तस्कर मो इसलाम अमौर नगर पंचायत के वार्ड 08 का निवासी बताया गया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मो इसलाम पर अमौर थाना कांड संख्या 168/24 दर्ज है. पिछले एक मई को गुप्त सूचना पर उनके नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल दिव्य प्रकाश व अन्य पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल ने बाड़ा ईदगाह पंचायत के ताहीर चौक में छापेमारी कर एक गुमटी से 45 ग्राम स्मैक बरामद किया था. स्मैक तस्करी के आरोप में मो एहतशाम आलम उम्र 37 वर्ष साकिन सरवैली, थाना अमौर को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त मो एहतशाम ने इस स्मैक तस्करी के कारोबार में संलिप्त अन्य कई लोगों के नाम व पता बताते हुए कहा था कि अमौर नगर पंचायत के वार्ड 08 का निवासी मो इसलाम स्मैक लाकर पहुंचाता है. जिसे वह अपनी गुमटी में रखकर बेचता है. बुधवार को स्मैक तस्कर मो इसलाम भी पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के अलावे पुअनि संजीत कुमार, पुअनि दिव्य प्रकाश, पुअनि शिशुपाल कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस बल शामिल थे फोटो. 30 पूर्णिया 17- गिरफ्तार स्मैक तस्कर .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version