Loading election data...

सरसी स्टेशन पर ब्रेक लेते ही ट्रेन से निकलने लगा धुआं, मची अफरा-तफरी

पूर्णिया कोर्ट से बिहारीगंज जा रही ट्रेन में सरसी स्टेशन पर ब्रेक लेने के दौरान ट्रेन के बोगी के नीचे चक्का से धुआं निकलने से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 6:12 PM

बनमनखी/ जानकीनगर. पूर्णिया कोर्ट से बिहारीगंज जा रही ट्रेन में सरसी स्टेशन पर ब्रेक लेने के दौरान ट्रेन के बोगी के नीचे चक्का से धुआं निकलने से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 05238 पूर्णिया कोर्ट से चल कर बिहारीगंज को जाती है. सरसी स्टेशन पर ट्रेन में ब्रेक लेने के दौरान ब्रेक शू से धुआं निकलने से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. इस दौरान स्टेशन पर गाड़ी के गार्ड ने स्टीम ब्यूसर मशीन से निकलते धुएं पर काबू पाया . इसी बीच स्टीम ब्यूसर मशीन लेकर बुझाने की कोशिश में एक यात्री अपने हाथ को जख्मी कर बैठा. बता दें कि ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से बिहारीगंज के लिए 12.45 में खुली थी. 1.20 में सरसी स्टेशन पर घटना घटी. हालांकि ट्रेन को कोई क्षति नहीं पहुंची. सरसी स्टेशन पर ट्रेन लगभग दो घंटे खड़ी रही. घटना को लेकर मौके पर एंबुलेंस और अग्निशमन दस्ता की गाड़ी पहुंच चुकी थी. हालांकि पूर्णिया कोर्ट से चल कर बिहारीगंज तक जाने वाली 05238 की गाड़ी बनमनखी स्टेशन के प्लेटफॉम नंबर दो पर 3.25 पर आयी और 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद 3.30 में बिहारीगंज के लिए प्रस्थान कर गयी . इधर, सरसी रेलवे स्टेशन प्रबंधक संजीव तिवारी ने बताया कि पूर्णिया कोर्ट से बिहारीगंज जानेवाली डीएमयू पैसेंजर ट्रेन गाड़ी संख्या 05238 13 बजकर 24 मिनट पर सरसी रेलवे स्टेशन पहुंची. 13 बजकर 26 मिनट में खुली ट्रेन के पिछला चक्के में आग लग गयी. यात्रियों के शोर मचाने पर अचानक ट्रेन को रोका गया. फिर आग पर काबू पाया गया. 15 बजकर 16 मिनट पर रेल यातायात बहाल कर बनमनखी जंक्शन के लिए ट्रेन परिचालन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version