पुलिस को देख बाइक छोड़ तस्कर फरार
श्रीनगर
श्रीनगर. विदेशी शराब के एक तस्कर का पुलिस द्वारा पीछा करने के दौरान वह अपनी डिस्कवर मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया. बाइक से पुलिस ने एक बोतल विदेशी शराब भी मिली. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि खुट्टी हसेली गांव के नहर होते हुए एक विदेशी शराब का कारोबारी किसी व्यक्ति को शराब होम डेलीवरी की नीयत से खुट्टी हसेली गांव जा रहा था. खुट्टी हसेली नहर पर पुलिस को देखते ही कारोबारी पुलिस को चकमा देकर मकई खेत से भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि फरार व्यक्ति आनंद शर्मा उर्फ मांगन थानाक्षेत्र अंतर्गत जगेली पंचायत के तारानगर गांव का रहनेवाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना कांड संख्या एक 2024 के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि अभी हाल ही दिसंबर 2024 महीने में थाना कांड संख्या 104 के तहत चार लीटर विदेशी शराब एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी थी. उक्त कारोबारी इस धंधे में कई बार जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है