23 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

अमौर

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:11 PM
an image

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के सफल नेतृत्व में मद्यनिषेध अभियान के तहत क्षेत्र में सघन पुलिस छापेमारी चल रही है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर विदेशी शराब लेकर पश्चिम बंगाल से खाडी महीनगांव पंचायत के रास्ते पलसा चौक की ओर आ रहे शराब तस्कर को पकड़ लिया गया. बाइक की डिक्की से 23.69 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार तस्कर अशोक कुमार साकिन केलाबाड़ी, वार्ड 06, थाना श्रीनगर, जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया. अमौर थाना में मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. छापेमारी में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के साथ एसआई मे बाबूद्दीन, विकास कुमार, सौरभ कुमार, अनन्त राम, ग्रामीण पुलिस शंकर यादव उर्फ मुन्ना यादव एवं पुलिस बल शामिल थे . फोटो. 16 पूर्णिया 5 परिचय- पुलिस गिरफ्त में शराब तस्कर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version