45 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बनमनखी
प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी पुलिस ने 45 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब माफिया को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.इस बाबत इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मोहनिया चकला पंचायत का बेला चांद वार्ड नंबर 6 निवासी सुमित कुमार 22 वर्ष नववर्ष के आगमन पर विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर आया था. सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि संतोष कुमार, पुअनि लाल बाबू सिंह,पुअनि बिरेंद्र कुमार यादव,पुअनिराघवेंद्र उपाध्याय, निर्मय नारायण झा, संतोष राम, मनीषा कुमारी, रानी कुमारी की टीम गठित कर शराब माफिया के घर छापेमारी की गई. पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने में सफल हो गए. मौके पर एक शराब माफिया बेला चांद वार्ड नंबर 6 निवासी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. घर की तलाशी लेने पर तीन कार्टून और एक बोरा में विदेशी शराब बरामद की गयी. बरामद शराब में एंपेरियर 750 एमएल की 30 बोतल वजन 22.500 लीटर, 750 एमएल की ओल्ड मोंक थ्री एक्स की रम की 30 बोतल वजन 22.500 लीटर शामिल है. गिरफ्तार शराब माफिया के विरुद्ध कांड संख्या 479/24 दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. फोटो परिचय:31 पूर्णिया 6- जब्त विदेशी शराब
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है